keshav maharaj sportstiger

Picture Credit: X

इंग्लैंड दौरे पर आई साउथ अफ्रीका और मेजबान टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल इंग्लैंड पिछले 50 सालों में पहली बार वनडे मैच में 25 से कम ओवरों में महज 131 रनों के स्कोर पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। 

मेजबान इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबल में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जिसके जवाब में मेजबान टीम 24.3 ओवरों में महज 131 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके साथ इंग्लैंड के नाम पिछले 50 बरसों में लीड्स के मैदान पर सबसे कम वनडे स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले 1975 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बोर्ड पर लगाए थे। 

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जैमी स्मिथ इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने 50 रनों से ज्यादा की पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों में 54 रन बनाकर इंग्लैंड को बढ़िया शुरुआत दिलाई। 

हालांकि उनके आउट होने के बाद एक के बाद एक इंग्लिश बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटते गए। जो रूट ने जहां 14 और जोस बटलर ने 15 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने चार और मुडर ने तीन विकेट अपने नाम किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने एडम मार्करम की 86 रनों की शानदार पारी के दम पर महज 20 ओवरों में जीत दर्ज कर ली।