
Picture Credit: X
भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को नहीं बल्कि किसी दूसरे खिलाड़ी को मिलने वाली है। बीसीसीआई ने इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी है। यह खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि एशिया कप 2025 की टीम में नहीं चुने गए श्रेयस अय्यर है।
रोहित शर्मा की जगह वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर होंगे भारतीय कप्तान
एक मीडिया रिपोर्ट ने बड़ा दावा किया है जिसके मुताबिक भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद श्रेयस अय्यर रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम के वनडे कप्तान के तौर पर नजर आएंगे। एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर जहां एक तरफ बीसीसीआई को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस खबर के बाहर आने के बाद लग रहा है कि चयनकर्ताओं के दिमाग में अय्यर को लेकर कुछ बड़ी योजना है।
दैनिक जागरण के अनुसार तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के भविष्य को लेकर औपचारिक और अनौपचारिक मीटिंग हुई हैं। ऐसे में टीम के आगामी बिजी शेड्यूल को देखते हुए, बीसीसीआई किसी एक खिलाड़ी के कंधों पर टीम की कमान का बोझ डालने को तैयार नहीं है। गिल वर्तमान टेस्ट कप्तान हैं और सूर्यकुमार की जगह टी-20 कप्तान बनने की दौड़ में भी आगे हैं। इंग्लैंड दौरे के समापन के बाद एक महीने से ज़्यादा के ब्रेक के बाद, भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेलेगी।
ये भी पढ़े: 'मिलियन फीलिंग्स...' धनश्री वर्मा के बयान पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की इंस्टा स्टोरी
ऐसे में वर्कलोड को मैनेज करने के लिए, दो अलग-अलग कप्तान रखने का विचार किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि गिल के तीनों फॉर्मेट के कप्तान की जगह अय्यर को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ से पहले ही वनडे कप्तान बन सकते हैं। हालांकि, ये रोहित शर्मा के भविष्य पर निर्भर करता है। इस संबंध में निर्णय एशिया कप के समापन के बाद लिया जाएगा।