najmul hossain shanto steps down as bangladesh s t20i captain

Picture Credit: X

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश की टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि शांतो तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ना चा रहे हैं, मगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें फिलहाल टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए मना लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि नजमुल हुसैन शांतों अब टी-20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। 

नजमुल हुसैन शांतो ने कप्तानी छोड़कर लिया चौंकाने वाला फैसला

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। टीम के स्टार कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश टी-20 टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि शांतो वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया था। हालांकि बाद में शांतो ने टी-20 के साथ-साथ वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ने की इच्छा जाहिर की। 

हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल नजमुल हुसैन शांतो को अभी केवल टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए मना लिया है। माना जा रहा है कि अब शांतो की जगह लिटन दास टीम की कप्तानी संभालते नजर आ सकते हैं। वहीं फिलहाल शांतो वनडे और टेस्ट टीम में बांग्लादेश टीम की अगुवाई करने नजर आएंगे। 

गौरतलब है कि शांतो की कप्तान में बांग्लादेश ने 2023 से 2024 के बीच कुल 24 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से टीम को 10 में जीत और 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका। इस दौरान बल्लेबाज के तौर पर शांतो ने 22 पारियों में 18.76 की औसत से महज 394 रन बनाए। जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 53 रन रहा।