बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश की टीम रावलपिंडी और कराची में दो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मैचों के लिए 12 अगस्त को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी। पहला टेस्ट 21 अगस्त से शुरू होगा जबकि दूसरा मैच 30 अगस्त से शुरू होगा। टीम लाहौर में इकट्ठी होगी और पहले टेस्ट के लिए 17 अगस्त को इस्लामाबाद के लिए रवाना होने से पहले 14-16 अगस्त तक गद्दाफी स्टेडियम में ट्रेनिंग करेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टेस्ट टीम का ऐलान
21 अगस्त से बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला इस्लामाबाद में खेला जाएगा। इस बीच इस रोमांचक सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो को सौंपी गई है। वहीं चोट के चलते टीम से बाहर रहे तस्कीन अमहद की वापसी हुई है।
टीम के ऐलान पर मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने कहा, "इस संस्करण के लिए हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने पर जोर दिया गया था। यह एक अच्छी तरह से संतुलित टीम है। मुशफिकर रहीम, मोमीनुल हक और साकिब अल हसन ने संयुक्त रूप से 216 मैच खेले हैं और इस तरह के अनुभव का कोई विकल्प नहीं है।
वहीं ताइजुल इस्लाम और मिराज मेहदी हसन लंबे समय से स्पिन डिपार्टमेंट को संभाल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 350 से अधिक विकेट चटकाए हैं। हम नजमुल हुसैन शांतो और लिट्टन दास समेत अन्य बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए हमें एक टीम प्रयास की आवश्यकता होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टेस्ट टीम:
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, साकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शरीफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।