bangladesh team stands by shakib al hasan amid murder allegations

Picture Credit: X

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 10 विकेटों से हराकर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में हराया है। बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत में पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का भी बड़ा योगदान रहा है। शाकिब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाएं थे।

इस बीच मैच के दौरान ही शाकिब अल हसन के खिलाफ ढाका में हत्या के मामले में उकसाने के लिए पूलिस में मामला दर्ज करवाया गया था। उसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी इस पर बड़ा एक्शन लेने का मन बना लिया था। इस बीच शाकिब के बचाव में उतरे मौजूदा बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो और मुशफिकुर रहीम ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर की है। 

शाकिब अल हसन के बचाव में उतरे बांग्लादेशी खिलाड़ी 

दरअसल बांग्लादेश में हुए राजनीतिक तख्तापलट के दौरान कई हिंसक घटनाएं देखने को मिली। इसी तरह के एक वीरोध में एक छात्र की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के पिता ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, शाकिब अल हसन  समेत कई लोगों पर पूलिस में मामला दर्ज करवाया था। साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से शाकिब अल हसन को तीनों फॉर्मेट की टीम से निकालने की भी अपील की थी। 


इस बीच इस मामले में शाकिब अल हसन के सपोर्ट में बांग्लादेशी टीम के कप्तान समेत कई खिलाड़ी आ गए हैं। मौजूदा टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा'  शाकिब भाई हमारे देश की बहुत बड़ी संपत्ति हैं।' ये वही शख्स हैं जिन्होंने 17 साल तक बांग्लादेश का नाम दुनिया के पटल पर ऊंचा किया. शाकिब भाई के नाम पर ऐसा मामला अप्रत्याशित है। नया बांग्लादेश, हम सब कुछ नया देखना चाहते हैं। आशा है मिट जायेगा सारा अँधेरा, आयेगी नयी रोशनी!" 


वहीं पहले टेस्ट में बेहतरीन पारी खेलने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "  बाएं हाथ के स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने के लिए शाकिब को बधाई। मैंने कई बार कहा है और फिर कहूंगा कि मुझे शाकिब जैसे चैंपियन के साथ खेलने पर गर्व है। एक टीम के साथी और एक भाई के रूप में, मैं कठिन समय में शाकिब के साथ हूं और मैं उसके खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों का समर्थन नहीं करता, क्योंकि मैं जानता हूं कि वह कभी भी अमानवीय कृत्यों में शामिल नहीं होगा। हम हमेशा आपके साथ हैं, दोस्त।"