mahmudullah to retire from t20is after india series

Picture Credit: X

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टी20 सीरीज का अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम  खेला जाएगा। दोनों टीमों के नजरिए से यह सीरीज का अहम मुकाबला है। इससे पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी ऑलराउंडर  महमूदुल्लाह रियाद  ने भारत के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशलन स्टेडियम में खेला जाएगा। 

आखिरी टी20 के बाद महमूदुल्लाह  रियाद  लेंगे टी20 फॉर्मेट से संन्यास

बांग्लादेश के लिए लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे ऑलराउंडर महमूदुल्लाह  रियाद ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि  वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के बाद टी20ई से संन्यास ले लेंगे। 38 वर्षीय  महमूदुल्लाह  ने 2007 में केन्या के खिलाफ फॉर्मेट में डेब्यू किया, जो 17 साल और 35 दिनों के अपने साथी शाकिब अल हसन और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स के बाद तीसरा सबसे लंबा टी20ई करियर वाले क्रिकेटर बन चुके हैं। 

गौरतलब है कि महमुदुल्लाह ने पहले 2021 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था, लेकिन भारत में 2023 के मेन्स वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में वनडे मैचों में खेलना जारी रखेंगे।  महमूदुल्लाह ने अपने टी20 करियर में 117.74 के स्ट्राइक रेट से 2,395 रन बनाए हैं और 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40 विकेट अपने नाम किए हैं। 

शाकिब अल हसन कर चुके हैं टेस्ट से संन्यास का ऐलान

गौरतलब है कि महमुदुल्लाह के टी20 फॉर्मेट से संन्यास से पहले बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर शाकिल अल हसन ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। भारत के खिलाफ खेले गए कानपुर टेस्ट के एक दिन पहले शाकिब ने सभी को चौंकाते हुए घोषणा की थी कि मेरी इच्छा है कि में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में खेलकर टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहूं। लेकिन अगर उनके लिए मुझे नहीं चुना जाता है तो कानपुर टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा।