naveen

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक आईपीएल 2023 में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बहस के चलते बहुत सुर्खियों में रहे थे। इकाना स्टेडियम में खेले गए उस आईपीएल मुकाबले में दोनों के बीच हाथापाई तक होने लगी थी। हालांकि वहां मौजूद साथी खिलाड़ियों ने आकर बीच बचाव किया।

इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दोनों के बीच दोस्ताना देखा गया। जिसने भी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बंटोरी थी। अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर नवीन उल हक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह विराट कोहली से परेशान दिख रहे हैं। 

बारबाडोस रॉयल्स ने शेयर किया विराट-नवीन का मेजदार वीडियो

दरअसल 30 अगस्त से कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2024 की शुरुआत होने वाली है। इस लीग में नवीन उल हक रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप की दूसरी टीम बारबाडोस रॉयल्स का हिस्सा है। लीग के आगाज से पहले बारबाडोस रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नवीन उल हक का एक वीडियो शेयर किया है।

शेयर किए गए इस वीडियो में नजर आ रहा है कि नवीन को हर जगह विराट नजर आ रहे हैं। नवीन अपने मोबाइल में शॉर्ट वीडियो देखते हैं वहां कोहली दिखते हैं। उससे परेशान होकर नवीन रूम से बाहर निकलते हैं तो बेन स्टोक्स लिखा हुआ एक पोस्टर उन्हें विराट की याद दिला देता है। इसके बाद नवीन परेशान होकर होटल रिसेस्पनीस्ट को फोन करके पूछते हैं कि सीपीएल कितने नंबर चैनल पर देखें। वहां से जवाब में मिलता हैं चैंनल नंबर 18 जोकि विराट का जर्सी नंबर है। इससे परेशान होकर नवीन झुंझलाकर कहते हैं। 'बस करो यार,  कुछ तो नया ढूंढो।'

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद नवीन उल हक ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। नवीन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए कहा था की वो अब अपने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।