पाकिस्तन को घर पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने 2-0 से सीरीज अपने नाम करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप करने का ऐतिहासिक कारनाम किया। टीम की इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी दिग्गज बासित अली और अहमद शहजाद टीम की जमकर आलोचना करते नजर आए।
बासित अली ने की पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "यह एक थर्ड दर्जे का प्रदर्शन था। पाकिस्तान कप्तानी के कारण टेस्ट मैच हार गया। लिट्टन दास और मेहदी ने 26/6 के बाद जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसमें कप्तानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सर्जरी की कोई जरूरत नहीं है। पाकिस्तान टीम ने खुद की सर्जरी की है। मोहसिन नकवी को इस बारे में सोचना चाहिए। पिछले छह महीनों में पाकिस्तान ने दो बड़े टूर्नामेंट गंवाए हैं।"
तुमसे आता ही नहीं है, तुमसे होता ही नहीं है - अहमद शहजाद
बासित अली के साथ कई पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने शान मसूद के नेतृत्व वाली टीम की आलोचना की। पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "भाई तुमसे आता ही नहीं है, तुमसे होता ही नहीं है। मुझे क्या कहना चाहिए? " बांग्लादेश ने अभ्यास भी आपके यहां की है, उनके मुल्क के हालात भी सही नहीं थे। उन्होंने आपको प्यार से कहा 'अमी तुमाके भलोबाशी' और सीरीज वाइटवाश कर दिया।'
शहजाद ने आगे कहा, "बांग्लादेश ने क्या शानदार क्रिकेट खेली है। सीरीज में शुरुआत से ही डोमिनेंट किया है। किस तरह की उन्होंने गेंदबाजी की है, किस तरह की बल्लेबाजी की है। जो जीत के लिए चाहिए होता है। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने आपको बताया है अनुशासित गेंदबाजी कैसे की जाती है। उन्होंने किस तरह का क्रिकेट खेला है, उन्होंने अपना दबदबा दिखाया है। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है।"