
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 34 साल के लंबे समय के बाद वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 92 रन पर सिमट गई। जिसके चलते पाकिस्तान को 202 रनों के बढ़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज बासित अली ने अगले महीने एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले चौंकाने वाला बयान देकर सुर्खियां बनाई है।
एशिया कप से पहले पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान
वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रनों पर ऑलआउट होने वाली पाकिस्तानी टीम को उनके ही दिग्गज बासित अली ने कड़ी चेतावनी दी है। बासित अली का कहना है कि भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान की बुरी तरह पिटाई कर सकती है। उन्होंने द गेम प्लान यूट्यूब चैनल पर कहा "मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दे, जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था। इतनी बुरी तरह मारेंगे ना वो, कि आपकी सोच है…’ बासित के इतना कहने पर होस्ट ने हंसते हुए कहा कि अभी तो अफगानिस्तान के खिलाफ भी पाकिस्तान के पास कोई मौका नहीं है।
अगर हम अफगानिस्तान से हारते हैं, तो इस देश में कोई ज्यादा परवाह नहीं करेगा। लेकिन जैसे ही आप भारत से हारते हैं तो हर कोई पागल हो जाता है।’ गौरतलब है कि पाकिस्तान की ऐसी बुरी हार वनडे फॉर्मेट में हुई है। उसने टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। आगामी एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाना है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप मुकाबला खेला जाएगा।