bcci consider appointing sitanshu kotak as team india batting coach ahead of champions trophy sportstiger

भारतीय बल्लेबाजों  का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से लगातार निराशाजनक रहा है। जिसके चलते भारत को पहले घर पर न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में बल्लेबाजों की लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई जल्द ही एक बैटिंग को हेड कोच गौतम गंभीर की टीम में जोड़ने पर विचार कर रही है। 

गौतम गंभीर की टीम में इस दिग्गज की हो सकती है एंंट्री 

भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है। भारतीय बल्लेबाजों के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई टीम इंडिया के साथ एक नया बैटिंग जोड़ने पर विचार कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई पूर्व क्रिकेटर सितांशु कोटक को सीनियर टीम का बैटिंग कोच बना सकती है।

कोटक फिलहाल भारत ए के हेड कोच है। उनके कार्यकाल में भारतीय ए टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सितांशु कोटक की भारतीय टीम में एंट्री चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय सपोर्ट स्टाफ टीम में हो सकती हैं। 

ऐसा रहा कोटक का कोचिंग करियर 

बतौर कोच सितांशु कोटक का करियर शानदार रहा है। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कोटक ने सौराष्ट्र के कोच पद की जिम्मेदारी संभाली। उसके बाद वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बैटिंग कोच की भूमिका निभाई। इसके बाद BCCI ने कोटक को भारत ए का हेड कोच बना दिया।

उनके कार्यकाल में भारत ए ने बांग्लादेश समेत साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सितांशु कोटक 2017 में गुजरात लायंस के असिस्टेंट कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। गौरतलब है कि अभी भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय बल्लेबाज अभिषेक नायर संभाल रहे हैं।