india express their resolve to host wtc final 2027

Courtesy: BCCI/ICC

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 11 से 15 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पिछले दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी कर रहा है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि बीसीसीआई ने WTC 2027 के फाइनल की मेजबानी के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। 

WTC 2027 की मेजबानी के लिए BCCI ने जताई इच्छा

 इंग्लिश न्यूज पेपर द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए बोली लगानी की इच्छा जाहिर की है। द गार्जियन की रिपोर्ट में कहा गया है, "हमें पता चला है कि भारत ने पिछले महीने जिम्बाब्वे में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में 2027 के फाइनल के लिए बोली लगाने की अपनी इच्छा जताई है। आईसीसी समिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का प्रतिनिधित्व इसके मुख्य कार्यकारी अरुण सिंह धूमल करते हैं, जबकि उनके पूर्ववर्ती जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष हैं, इसलिए औपचारिक भारतीय बोली को एक तयशुदा बात माना जाएगा।"

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस साल के WTC फ़ाइनल के पहले चार दिनों के टिकट बिक चुके हैं और ICC को चिंता है कि अगर 2027 WTC फ़ाइनल भारत में होता है तो फैंस की संख्या कम होगी। रिपोर्ट में कहा गया है, "हालांकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह नहीं सोचा था कि वह हमेशा के लिए WTC फाइनल की मेज़बानी करेगा, लेकिन इंग्लिश समर और मजबूत घरेलू टिकट बाजार, चाहे कोई भी टीम क्वालिफाई करे तब भी यहां मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम तक खिंंचे चले आते हैं। अगर WTC फाइनल कहीं और कराया जाता है, तो उसे 2027 में इंग्लैंड के लिए एक अतिरिक्त घरेलू टेस्ट की व्यवस्था करने के लिए समय की आवश्यकता होगी।