rahul dravid

Credit: X

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 को पदभार ग्रहण किया था। द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल से लेकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल तक खेलने में कामयाब रही। हालांकि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अंत तक राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जिसके चलते BCCI ने नए कोच पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया है कि राहुल द्रविड़ वापस इंडियन टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक नहीं है। 

31 मई 2027 तक रहेगा नए कोच का कार्यकाल

दरअसल भारतीय टीम अगले महीने अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में आखिरी मेगा टूर्नामेंट खेलने उतरेगी। जून 2024 के आखिर में राहुल द्रविड़ का बतौर मुख्य कोच कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इस बीच BCCI ने नोटिफिकेश जारी कर नए कोच के लिए आवेदन मांगे है। नए कोच का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक होगा। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई रखी गई है। 

द्रविड़ कोच पद के लिए दोबारा आवेदन के इच्छुक नहीं 

हाल ही में मुंबई में हुई BCCI अधिकारियों के एक बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि मौजूदा भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ दोबारा आवेदन करने के लिए बिल्कुल फ्री है। अगर वह चाहे तो वापस आवेदन कर सकते हैं। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया है कि राहुल द्रविड़ कोच पद के लिए वापस आवेदन करने के इच्छुक नहीं है। 

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ का बतौर मुख्य कोच कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंत में पूरा हो गया था। जय शाह समेत बीसीसीआई अधिकारियों के बीच बात-चीत के बाद द्रविड़ के कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 तक बढ़ा दिया गया था।