ipl 2025 award winners list

28 सितंबर को बीसीसीआई के मुबंई स्थित ऑफिस में वार्षिक आम बैठक का आयोजन हुआ है। जिसमें बोर्ड के नए अध्यक्ष की नियुक्ति से लेकर कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। इस बीच बीसीसीआई की इस वार्षिक आम बैठक में आईपीएल खेलने को लेकर अंडर-16 और अंडर-19 के खिलाड़ियों के लिए नियमों में बदलाव किया है। 

बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए किया नियमों में बदलाव 

आईपीएल 2026 का आयोजन होने में अभी छह महीनों से अधिक का समय बाकी है। हालांकि आज यानी 28 सितंबर को मुबंई में हुई बीसीसीसीआई की सालाना आम बैठक में युवा खिलाड़ियों के आईपीएल में एंट्री को लेकर एक नया नियम लाया गया है। जिसके मुताबिक किसी भी अंडर-16 और अंडर-19 के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से पहले कम से कम एक फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलना होगा। 

बीसीसीआई बैठक में यह फैसला युवा खिलाड़ियों को आईपएल के साथ साथ घरेलू क्रिकेट पर भी फोकस करने के लिए लाया गया है। यानी बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक जब तक कोई अंडर-16 और अंडर-19 के खिलाड़ियों कम से कम एक रणजी मुकाबले में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं करता तब तक वह आईपीएल खेलने के लिए योग्य नहीं होगा। बता दें कि पहले कई खिलाड़ियों ने बिना फर्स्ट क्लास मैच खेले आईपीएल खेल चुके हैं। 

वैभव सूर्यवंशी से लेकर आयुष म्हात्रे ने आईपीएल में उड़ाया गर्दा

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले युवा आयुष म्हात्रे ने बिना एक भी फर्स्ट क्लास मुकाबला खेले आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। वैभव ने जहां सबसे कम गेंदों में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी के तौर पर अपना नाम दर्ज कराय। वहीं आयूष ने चेन्नई सुपर किंग्स को कई मुकाबलों में शानदार शुरुआत दिलाई थी।