bcci refuses to print host pakistan s name on team india s jersey for champions trophy 2025 sportstiger

पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होना है। पहले भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के चलते सुर्खियों में आई चैंपियंस ट्रॉफी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छापने से साफ इनकार कर दिया है। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी एक ओर विवाद के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। 

BCCI ने भारत की जर्सी पर पाकिस्तान नाम छापने पर किया इनकार  

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा। जहां भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। वहीं बाकि मैचों का आयोजन आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान में होगा। 

हालांकि यह मेगा टूर्नामेंट एक बार फिर विवादों में घिर गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान नाम छापने से इनकार कर दिया है। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बीसीसीआई पर खेल के साथ राजनीति लाने का आरोप लगाया है। 

आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रही है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। अब ऐसी खबरें हैं कि वे अपनी जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं छपवाना चाहते। हमारा मानना ​​है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी।"

गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन भारत की जगह यूएई में खेला गया था। हालांकि बावजूद इसके पाकिस्तान की जर्सी पर मेजबान भारत का नाम छपा था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत के इस रवैये पर आईसीसी का क्या स्टैंड रहता है।