rohit sharma virat kohli s return delayed as india unlikely to play sri lanka in white ball series

Picture Credit: X

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं इसके बाद हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों दिग्गजों ने टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास लेकर चौंका दिया था। हालांकि दोनों ने टेस्ट से संन्यास के दौरान वनडे फॉर्मेट में सक्रिय रहने की बात कही थी। हालांकि हाल ही में सामने आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दोनों दिग्गजों के भविष्य को लेकर बड़ा चौंकाने वाला दावा किया है। 

रोहित-कोहली के भविष्य पर जल्द होगा बड़ा फैसला 

वनडे वर्ल्ड कप 2027 इस फॉर्मेट में अगला बड़ा टूर्नामेंट है। उससे पहले बीसीसीआई भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैसले को लेकर जल्द बड़ा फैसला ले सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट ने एक सूत्र के हवाले से कहा गया, "हाँ, इस पर जल्द ही चर्चा होगी। अगले वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास अभी भी दो साल से ज़्यादा का समय है। तब तक कोहली और रोहित दोनों तब तक 40 के हो जाएँगे, इसलिए इस बड़े आयोजन के लिए एक स्पष्ट योजना होनी चाहिए। हमारी आखिरी जीत 2011 में हुई थी। हमें समय रहते कुछ युवाओं को भी आजमाने की ज़रूरत है।"

सूत्र ने आगे कहा कि उन्हें इस फॉर्मेट से बाहर करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है, लेकिन अगले वनडे चक्र के शुरू होने से पहले जो इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में है, नेशनल टीम के संबंध में वे खुद को कहाँ देखते हैं, इसका अंदाज़ा लगाने के लिए एक बातचीत होगी। उन्होंने कहा "देखिए, कोहली और रोहित दोनों ने टीम और सामान्य रूप से खेल के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने लगभग सब कुछ हासिल किया है।"

ये भी पढ़े: द हंड्रेड के पहले ही मैच में दिखा अनोखा वाकया, लोमड़ी के चलते रोकना पड़ा मैच

यहां देखिए: 

उन्होंने कहा, "इसलिए, मुझे नहीं लगता कि कोई उन पर दबाव बनाने वाला है, लेकिन अगले वनडे चक्र के शुरू होने से पहले कुछ ईमानदार और पेशेवर बातचीत होगी, जिससे पता चल सके कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से कहां खड़े हैं। यह इस पर निर्भर करता है।"

बता दें कि पहले अगस्त में बांग्लादेश का सीमित ओवरों का दौरा तय था, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनेतिक उठापटक के चलते उस दौरे को अगले साल के लिए टाल दिया गया है, इसलिए कोहली और रोहित अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलते नजर आएंगे।