
Courtesy: BCCI/IPL
आईपीएल 2026 से पहले दिसंबर में मिनी ऑक्शन के आयोजन होगा। जिसमें सभी टीमें अपने जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों खरीद फरोख्त करेंगी। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारत के पूर्व स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अगले सीजन से पहले मौजूदा आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज करने की अपील की है।
चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ने की तैयारी में आर अश्विन
आईपीएल 2026 से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने आगामी सीजन से पहले सीएसके से उनको रिलीज करने की अपील की है। गौरतलब है कि आर अश्विन की आईपीएल 2025 में 10 बरस के लंबे इंतजार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हुई थी। आईपीएल 2025 से पहले, सीएसके ने अपने स्टार स्पिनर को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
आईपीएल 2025 में आर अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने महज 9 ही मैचों में मौका दिया था। इस दौरान उन्होंने नौ पारियों में केवल सात विकेट लिए साथ ही 9.13 रनों की इकॉनमी रेट से 283 रन खर्च किए। साथ ही बल्लेबाजी में भी अश्विन कमाल दिखाने में नाकाम रहे। पूरे सीजन में उनके बल्ले से महज 33 रन ही आए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स इस खिलाड़ी को किसी और फ्रैंचाइज़ी में ट्रेड किया जाएगा या फिर ऑक्शन में जाएगा। बता दें कि आर अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
ये भी पढ़े: एमएस धोनी ने IPL 2026 से पहले CSK में अपने भविष्य को लेकर किया बड़ा ऐलान
ऐसा रहा आर अश्विन का करियर
आर अश्विन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 221 मैचों में 187 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 7.29 की शानदार इकॉनमी रेट से रन खर्च किए। आईपीएल करियर में अश्विन के बल्ले से 833 रन आए है। जिसमें 1 अर्धशतकीय पारी शामिल है।