harry brook takes incredible flying catch in hundred

5 अगस्त से शुरु हो चुके द हंड्रेड लीग का तीसरा मुकाबला 7 अगस्त को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और वेल्श फायर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने शानदार कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ब्रूक ने उड़ते हुए सैफ जैब को पवेलियन भेजा। 

हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड में लपका हैरतअंगेज कैच 

द हंड्रेड का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स में हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और वेल्श फायर के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 100 गेंदों में 143 रन बोर्ड पर लगाए। 

इस मुकाबले में 26 वर्षीय हैरी ब्रूक ने अपनी शानदार फील्डिंग के लिए सुर्खियाँ बटोरीं। मैच की 88वीं गेंद पर उन्होंने इमाद वसीम की गेंद पर सैफ ज़ैब का अविश्वसनीय कैच लपका।इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान ब्रूक को उड़ते हुए और अपने दाहिने हाथ से अविश्वसनीय कैच लेते हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़े: हैरी ब्रूक अपने रिकॉर्ड को लेकर ऋषभ पंत को किया स्लेज, भारतीय खिलाड़ी ने की बोलती बंद

यहां देखिए वीडियो: 

जिसके बाद 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैरी ब्रूक ने 15 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर नॉर्दर्न को 11 गेंदें शेष रहते जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा जैक क्रॉली ने 38 गेंदों में 67 रनों की पारी और डेविड मलान ने 29 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर बढ़िया शुरुआत दिलाई। 

भारत के खिलाफ किया था बढ़िया प्रदर्शन 

भारत के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के पांच मैचों में हैरी ब्रूक ने 53.44 की औसत से 481 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियां शामिल है। ब्रूक इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज रहे हैं।