the most beautiful player of the women s t20 world cup

यूएई की मेजबानी में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्टूबर को खेले गए बांग्लादेश बनाम स्क्वॉडलैंड के साथ मैच के हो चुका है। इस मेगा टूर्नामेंट में 10 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही है। हालांकि इस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ कुछ महिला खिलाड़ी अपनी खूबसूरती से जलवा बिखेर रही है। इस आर्टिकल में हम महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने वाली खूबसूरत खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे। 

1. लॉरेन बेल (इंग्लैंड)

lauren bell

इंग्लैंड की 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज लॉरेन बेल अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अपने ग्लैमरस और खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। फैंस इनके शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ इनकी खूबसूरती के भी मुरीद है। 

2. स्मृति मंधाना (भारत)

smriti mandhana

भारत की युवा सलामी बल्लेबाज अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी फैंस की सबसे पसंदीदा महिला क्रिकेटर की लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद है। 

3. आलिया रियाज (पाकिस्तान)

alia riaz

24 सितंबर 1992 को रावलपिंडी में जन्मी आलिया रियाज पाकिस्तान की अनुभवी क्रिकेटर होने के साथ-साथ पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर भी है। रियाज ने पाकिस्तान के कई मुकाबले जीताने के लिए बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी से भी शानदार योगदान देती नजर आती है। 

4. सारा ग्लेन (इंग्लैंड)

sarah glen

इंग्लैंड की स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर सारा ग्लेन अपने प्रदर्शन के साथ-साथ अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी क्रिकेट जगत में काफी मशहूर है। 

5. अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)

amelia kerr

न्यूजीलैंड की 23 वर्षीय ऑलराउंडर अमेलिया केर दुनिया की सबसे खूबसूरत खिलाड़ियों की लिस्ट शामिल है। इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने से पहले 14 बरस की उम्र में अमेलिया केर की शानदार गेंदबाजी का एक वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हुआ था। 

6. एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)

ellyse perry

अब तक सर्वाधिक महिला वर्ल्ड कप में भाग ले चुकी ऑस्ट्रेलिया की 33 वर्षीय एलिस पेरी अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए काफी मशहूर है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है। 

7. डेनिएल वायट (इंग्लैंड)

danielle wyatt

इंग्लैंड की 32 वर्षीय डेनिएल वायट सिर्फ मैदान ही नहीं मैदान के बाहर भी अपने ग्लैमर के चलते काफी मशहूर है। 

8. कायनात इम्तियाज (पाकिस्तान) 

kainat imtiaz

32 वर्षीय पाकिस्तानी ऑलराउंडर कायनात इम्तियाज का जन्म 21 जनू 1992 को पाकिस्तान के कराची  में हुआ था। उनके मां सलीमा इम्तिजाय अपांयर रह चुकी है।