
ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार ऑलराउंडर बेन कटिंग ने अपनी ऑलटाइम टी-20 इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी इस पसंदीदा टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों समेत तीन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को जगह दी है। वहीं उनकी इस टीम में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान से 1-1 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर सके हैं।
बेन कटिंग ने चुनी अपनी ऑलटाइम टी-20 टीम
स्टार ऑलराउंडर बेन कटिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए एक समय अहम टी-20 खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल मार्स्टर लीग में हिस्सा लेकर सुर्खियां बनाई थी। वह 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस बीच बेन कटिंग ने हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान अपनी ऑलटाइम टी-20 इलेवन चुनी है। उन्होंने इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की जगह दी है। बतौर ओपनर बल्लेबाज कटिंग ने क्रिस गेल और रोहित शर्मा को चुना है। उसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली और नंबर चार पर एबी डिविलियर्स खेलते नजर आएंगे।
कटिंग ने इस टीम की कमान भारत के दिग्गज कप्तान रह चुके एमएस धोनी को सौंपी है। साथ ही उनको बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी है। उनके अलावा कटिंग ने बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर कैरेबियन स्टार आंद्रे रसेल और शेन वॉटसन को टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि रसेल और वॉटसन अपने समय के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिने जाते रहे हैं।
इस टीम में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी कैरेबियन स्टार स्पिनर सुनील नारायण और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को सौंपी गई है। वहीं तेज गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व जसप्रीत बुमराह के साथ लसिथ मलिंगा करते नजर आएंगे।
बेन कटिंग का ऑल-टाइम टी20 XI: क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शेन वॉटसन, राशिद खान, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।