former pakistan wicketkeeper batter warns india ahead of match against pakistan

14 सितंबर को एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। उस मुकाबले को लेकर चर्चाएं अभी से तेज हो चुकी है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने इस मैच से पहले भारतीय टीम को चेतावनी दी है। 

टीम इंडिया को पाकिस्तानी दिग्गज ने दी चेतावनी 

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों में चर्चाएं तेज हो चुकी है। इस बीच पाकिस्तानी दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारतीय टीम के चेतावनी दी है। 

कामरान अकमल ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई से बात करते हुए कहा कि "पाकिस्तान 14 सितंबर को भारत को चौंका देगा।" उनका मानना है कि मौजूदा पाकिस्तान टीम काफी मजबूत है। वह 14 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देते हुए चौंकाने की क्षमता रखती है। 

यहां देखिए सोशल मीडिया पोस्ट: 

फैंस से की बढ़ा दिल दिखाने की गुजारिश 

पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच बढ़े हुए तनाव के लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बात की है। उनका मानना है कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाए। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा "फैंस को एक बड़ा दिल दिखाना चाहिए और पूरे मैच का आनंद लेने के लिए एक साथ आना चाहिए। आक्रामकता भारत-पाकिस्तान मैच की सुंदरता है। वहां सम्मान होना चाहिए। खिलाड़ियों को याद रखना होगा कि क्रिकेट सज्जनों का खेल है।"

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुए युद्ध के हालत के बाद भारतीय फैंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने पर बीसीसीआई और सरकार की जमकर आलोचना की है। साथ ही सोशल मीडिया पर इस मुकाबले का बॉयकॉट करने को लेकर मुहीम चलाई जा रही है।