
Credit: X
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंट्रर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा रहे इस मुकाबले में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने 49वें ओवर में कमाल का कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया है। इस कैच की क्लिप बीसीसीआई डोमेस्टिक ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।
रजत पाटीदार ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने कमाल का कैच पकड़कर शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया है।
पाटीदार ने यह कैच साउथ ज़ोन की पारी के 49वें ओवर में पकड़ा। जब सेंट्रल जोन के स्टार स्पिनर सारांश जैन गेंदबाजी करा रहे थे। उनके ओवर की तीसरी गेंद पर, साउथ ज़ोन के बाएँ हाथ के गेंदबाज़ सलमान निज़ार ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सिली पॉइंट पर चली गई।
सिली पॉइंट पर खड़े फील्डर ने गेंद छोड़ दी, लेकिन स्लिप पर खड़े रजत पाटीदार ने आगे की ओर डाइव लगाकर कैच लपक लिया। मैदान पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया। उनके इस हैरतअंगेज कैच को देखकर बल्लेबाज समेंत सेंट्रल जोन के खिलाड़ी भी हैरान नजर आए। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
149 रनों के स्कोर पर सिमटी साउथ जोन की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन के बल्लेबाज सेंट्रल जोन के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। उनकी पूरी पारी महज 63 ओवर में 149 रनों के स्कोर पर सिमट गई। साउथ जोन की ओर से सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाए। उनके अलावा सलमान निजार ने 24 और अंकित शर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया। सेंट्रल जोन की ओर से सारांश जैन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। जबकि कुमार कार्तिकेय के हिस्से 4 सफलताएं आई।