
Courtesy: ECB
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रोमांचक मुकाबले से साथ 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई। इंग्लैंड की ओर से आखिरी मुकाबले में नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की जगह ओली पोप टीम की अगुवाई करते नजर आए। हालांकि इस सीरीज के बाद अब बेन स्टोक्स को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
द हंड्रेड में मेंटर की भूमिका निभाएंगे स्टोक्स
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान द हंड्रेड 2025 के लिए मेंटर के रूप में द हंड्रेड की फ्रेंचाइजी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है कि स्टोक्स 2021 और 2024 के संस्करणों में द हंड्रेड में सुपरचार्जर्स के लिए खेले थे, और हालांकि वह 2025 संस्करण में नहीं खेलेंगे, लेकिन वह एक मेंटर के रूप में टीम की मदद करते नजर आएंगे।
बता दें कि फरवरी 2025 में ही यह घोषणा कर दी गई थी कि बेन स्टोक्स 2025 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज श्रृंखला के लिए अपनी फिटनेस का बेहतर मैनेज करने के लिए द हंड्रेड 2025 में भाग नहीं ले पाएंगे। हालांकि, स्टोक्स को लगी कंधे की चोट के कारण उन्हें पांचवें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट से बाहर होना पड़ा, इसलिए यह टॉप ऑलराउंडर वैसे भी द हंड्रेड खेलने के लिए फिट नहीं होता।
वह नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में हेड कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बैकरूम स्टाफ में शामिल होंगे और वे 2025 में टीम को खिताब दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते नजर आएंगे। इस बार में बात करते हुए बेन स्टोक्स ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह द हंड्रेड 2025 में सुपरचार्जर्स के लिए मेंटरशिप की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें जनवरी में यह फैसला लेना था कि वह द हंड्रेड 2025 में खेलेंगे या नहीं। आखिरी में उन्होंने नहीं खेलने का फैसला किया। सुपरचार्जर्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान वह अपना रिहैब जारी रखेंगे।