
Bowling figures in an innings in Champions Trophy: 1998 में बांग्लादेश की मेजबानी में शुरु हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले आठ संस्करणों में कुछ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिले हैं, जिसमें गेंदबाजों ने शानदार स्पैल कराते हुए मुकाबला एकाएक अपनी टीम की और कर दिया था। स्विंग गेंदबाजों से लेकर स्पिनरों तक, कई गेंदबाजों चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में घातक गेंदबाजी कराते हुए अपना नाम दर्ज कराया है। इस आर्टिकल में हम चैंपियंस ट्रॉफी की एक पारी में पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों पर एक नज़र डालेंगे।
एक पारी में शानदार गेंदबाजी कराने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
5. मर्विन डिलन (वेस्टइंडीज) - 5/29 बनाम बांग्लादेश (2004)
पूर्व दिग्गज कैरेबियन तेज गेंदबाज मर्विन डिलन ने वेस्टइंडीज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004 जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मुकाबले में मर्विन ने अपने शुरुआती पांच ओवरों में चार विकेट चटकाकर बांग्लादेश को 26 रन पर पांच झटके दे दिए थे।