मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। पिछले कुछ बरसों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं।
इस दौरान कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने में मदद की है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच मुकाबलों पर नजर डालेंगे। जिसमें बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दोनों टीमों ने बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया है।
BGT के इतिहास में पांच सबसे बड़े स्कोर
5. भारत-BGT 2018-19 में 622 रन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर चेतेश्वर पुजारा ने 2018-19 बीजीटी के दौरान बनाया था। 2-1 की बढ़त लेने के बाद, भारत अब अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत के कगार थी। 3 से 7 जनवरी, 2019 तक सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना करते हुए भारत ने चेतेश्वर पुजारा के 373 गेंदों पर खेली गई 193 रनों की शानदार पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 622 का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। उस मैच में युवा ऋषभ पंत ने भी कप्तान विराट कोहली से पहले नाबाद 159 रन बनाकर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। हालांकि आखिर में मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। जिसके चलते भारत ने ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती।