Indian team

Picture Credit: Twitter/BCCI

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले के साथ होने वाला है। हालांकि इस मुकाबले से पहले दोनों टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे पायदान पर काबिज है। हालांकि भारतीय टीम का रिकॉर्ड पर्थ के मैदान पर सही नहीं रहा है। इस आर्टिकल में हम भारत के पर्थ के मैदान पर रिकॉर्ड पर एक नजर डालेंगे। 

पर्थ के मैदान पर कैसा रहा भारत का प्रदर्शन 

दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के साथ होने वाला है। हालांकि इस मैदान पर जिसे ऑपट्स नाम से जाना जाता है, इस मैदान पर पहला मुकाबला 2018 में खेला गया था। 

हालांकि इस मैदान पर भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। भारत ने इस मैदान पर 2018 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेला है। इस मैदान में भारत को 143 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 

हालांकि इस मैच में विराट कोहली ने 123 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं इस मैदान पर मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज रहे हैं। शमी ने इस मैच में 56 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड 

इस मैदान पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं। जिनमें मेजबान टीम का अजेय रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अपना सर्वाधिक स्कोर 598 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज किया था। 

वहीं मार्नस लाबुशेन 204 रनों की पारी खेलकर इस मैदान पर सबसे बेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं मिलेच स्टार्क ने एक मैच में सर्वाधिक 9 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।