india

Picture Credit: X

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की जारी टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां भारत को मेजबान टीम के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की रोमांचक सीरीज खेलनी है। जिसके लिए BCCI की मेन्स चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऐलान 

BCCI की मेन्स चयन समिति ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर  ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में  हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी  समेत कुछ नए चेहरों को भी टीम में शामिल किया है।  सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। 

हालांकि मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं।वहीं BCCI ने बताया कि  कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन के लिए अनुपलब्ध थे क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला के अंत के बाद उनकी पुरानी बाएं ग्रोइन की समस्या की समाधान के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भेजा गया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज। सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व खिलाड़ीः मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद