mitchell starc sportstiger

Credits: Cricket Australia

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को 184 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। हालांकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम में बदलवा की खबरे आ रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिचेल स्टार्क चोट के चलते टीम से बाहर हो सकते हैं। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 

मिचेल स्टार्क हो सकते हैं सिडनी टेस्ट से बाहर 

मेलबर्न टेस्ट में पीठ दर्द से जूझते नजर आए ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सिडनी टेस्ट में खेलने पर संशय है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार ऑस्ट्रेलियन टीम के हेड कोच मैकडोनाल्ड ने बताया है कि अगर मिचेल स्टार्क चोट के चलते सिडनी टेस्ट से बाहर हो जाते हैं को उनकी जगह सीन एबॉट या झाई रिचर्डसन को टीम में जगह मिल सकती हैं। 

गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को करारी शिकस्त देने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम आखिरी मुकाबले के लिए सिडनी पहुंच चुकी हैं। जहां मंगलवार को हुए ट्रेनिंग सेशन में पूरी टीम ने हिस्सा लिया मगह स्टार्क ने नेट पर गेंदबाजी नहीं की थी। 

सिडनी में मिचेल मार्श का खेलना मुश्किल 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों से ही ऑस्ट्रेलियन टीम में मौजूद स्टार हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श इस समय बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों के सामने मार्श संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सिडनी टेस्ट में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है। सिडनी मॉर्रिंग हेराल्ड के अनुसार ऑस्ट्रेलियन हेड कोच ने कहा है कि हमने मार्श को भारत के खिलाफ शानदार योगदान के लिए टीम में शामिल किया है। हालांकि वे यह योगदान देने में नाकाम रहे। ऐसे में उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को मौका दिया जा सकता हैं।