virat kohli sportstiger 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से निराशाजनक फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि विराट कोहली का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा है। इस आर्टिकल में हम विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालेंगे। 

विराट का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने

1. विराट कोहली बनाम पैट कमिंस 

विराट कोहली ने पैट कमिंस के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 269 गेंदें खेली है। इस दौरान उन्होंने 221 गेंदें डॉट खेलते हुए  35.68 की औसत से 96 रन बनाए हैं। इस दौरान पैट कमिंस ने विराट कोहली को 5 बार आउट किया है। 

2. विराट कोहली बनाम मिचेल स्टार्क 

वहीं विराट कोहली के मिचेल स्टार्क के सामने प्रदर्शन की बात करें तो कोहली ने स्टार्क से खिलाफ 19 टेस्ट पारियां खेली है। इस दौरान उन्होंने 394 गेंदों का सामना करते हुए 291 डॉट गेंदें खेलते हुए 236 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान स्टार्क ने चार बार विराट कोहली का विकेट अपने नाम किया है। 

3. विराट कोहली बनाम जोश हेजलवुड 

विराट कोहली का प्रदर्शन जोश हेजलवुड के खिलाफ बढ़िया रहा है। कोहली ने इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के खिलाफ 14 पारियों में खेलते हुए 335 गेंदों का सामना किया। इस दौरान विराट कोहली ने बल्ले से 167 रन आए हैं। वहीं इस दौरान हेजलवुड ने 3 बार कोहली को पवेलियन भेजा। 

4. विराट कोहली बनाम नाथन लियोन 

विराट कोहली ने नाथन लियोन को खिलाफ 16 टेस्ट मैचों की 32 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान विराट कोहली ने 1028 गेंदों का सामना करते हुए 529 रन बनाए। इस दौरान नाथन लियोन ने 7 बार विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लियोन सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 32.40 की औसत से 116 विकेट लिए हैं।