ineffective performance by batters kohli

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के साथ होने वाला है। इस मुकाबले में सब की नजरें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है। लेकिन इस सीरीज से पहले  विराट कोहली का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक रहा था। हालांकि विराट कोहली हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियन सरजमी पर कमाल का प्रदर्शन करते नजर आए हैं। इस आर्टिकल में हम विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में बनाए गए रिकॉर्ड्स पर नजर डालेंगे। 

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल बल्लबाजों में से एक रहे हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर अब तक 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें 54.08 की औसत से 1352 रन बनाे हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहे हैं। कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर 1809 रनों के साथ लिस्ट में टॉप पर मौजूद है। 

इसके अलावा विराट कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। जिसमें से पहला टेस्ट शतक 2011-12 में एडिलेड ओवल में आया था। जहां कोहली ने 213 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद अगली सीरीज में बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया गए कोहली ने 2014-15 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कई बेहतरीन पारियां खेले। 

इस दौरे पर विराट कोहली ने एडिलेड में बतौर कप्तान खेले गए पहले टेस्ट मैच में 115 और 141 रनों की पारियां खेलकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज में कोहली ने 86.50 की औसत से 692 रन बनाए। हालांकि इसके बाद 2018-19 दौर पर विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। 

इस सीरीज में कोहली ने 40.29 की औसत से 282 रन ही बना सके। हालांकि बाद के मुकाबलों से पहले कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते भारत लौट आए थे। गौरतलब है कि एडिलेड ओवल कोहली का सबसे पसंदीदा मैदानों में से एक रहा है। इस मैदान पर कोहली ने चार टेस्ट मैचों में 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं।