मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज पर्थ में खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट के साथ होने वाला है। जिसकी शुरुआत 22 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाली है। हालांकि माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में अगर रोहित BGT के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं तो भारत का अगला कप्तान कौन होगा।
रोहित शर्मा के बाद यह ये खिलाड़ी होंगे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान
1. जसप्रीत बुमराह
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने के सबसे बड़े उम्मीदवार है। बुमराह ने इससे पहले भी कई मौकों पर भारतीय टीम की अगुवाई की है। वहीं भारत के हेड कोच ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने के बारे में खुलासा किया था। ऐसे में इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अगर रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह देते हैं तो जसप्रीत बुमराह भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं।