Basit Ali

Credits: X

पाकिस्तान टीम को घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 10 विकेट से रावलपिंडी में मिली हार के बाद पीसीबी और टीम को बड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस बीच पीसीबी ने एक नए घरेलू टूर्नामेंट का ऐलान किया। इस घरेलू टूर्नामेंट में आलोचना करते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने पीसीबी को भारत के घरेलू क्रिकेट फॉर्मेट को अपनाने की सलाह दी है। 

भारत जो कर रहा है वहीं कर लो - बासित अली 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में करारी शिकस्त के बाद पाक टीम को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासिल अली ने भी पीसीबी को सलाह देते हुए कहा कि पाकिस्तान को खिलाड़ियों का बड़ा पूल बनाने के लिए दूसरे देशों की जगह भारत के घरेलू टूर्नामेंट को अपनाने पर विचार करना चाहिए है।

बासित अली ने दूसरे टेस्ट के बाद खेले जाने वाले चैंपियंस लीग के वनडे फॉर्मेट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि  "पाकिस्तान ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की व्यवस्था की नकल की है। भारत हमारे ठीक बगल में है, कृपया उनके घरेलू टूर्नामेंट को कॉपी कर ले। आपको नकल करने में भी दिमाक की आवश्यकता होती है। बस भारत जो कर रहा है उसकी नकल करें "

बासित अली ने अपने व्यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को निशाना बनाया और उनको कामचोर बताया। बासित अली ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि " भारत जहां चार दिवसीय टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी से अपने बेस को मजबूत कर रहा है। वहीं पाकिस्तान वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस कप से पूल बढ़ाने पर विचार कर रहा है।"

गौरतलब है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला कल यानी 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा। यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए काफी अहम है। पाकिस्तान टीम हर हाल में यह मुकाबला जीतकर सीरीज बचाने को देखेगी। वहीं बांग्लादेश मुकाबले को जीतकर या ड्रॉ करवाकर सीरीज अपने नाम करने की देखेगी।