
भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जारी सैयद मुश्ताक टी-20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक अपने नाम की है। उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए भुवनेश्वर ने यह कारनामा झारखंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में किया। इस मुकाबले में भुवी ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर के अपने स्पेल में 6 रन देकर तीन विकेट झटके हैं।
आईपीएल 2025 से पहले भुवी की घातक गेंदबाजी
आज यानी 5 दिसंबर को जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी का मुकाबला मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से रिंकू सिंह ने 28 गेंदों में धमाकेदार 45 रनों की पारी खेली। वहीं प्रियम गर्ग ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों का योगदान दिया। झारखंड की ओर से बाल कृष्णा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड टीम निर्धारित ओवरों में महज 150 रन ही बना सकी। इस दौरान अनुकूल रॉय ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने महज 44 गेंदों का सामना किया। हालांकि झारखंड की पारी को भुूवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक लेते हुए 150 रनों पर सिमेटने में बड़ा योगदान दिया। भुवी ने यह कारनामा मैच की 17वें ओवर में किया। तब झारखंड 116 रन बना चुकी थी।
भूवी ने पहली गेंद पर रॉबिन मिंज को आउट किया। उसके बाद अगली दो गेंदों पर भारत के इस तेज गेंदबाज ने बालकृष्ण और विवेकानंद तिवारी को डक पर पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की।
आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने लगाया था दाव
24-25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ा दाव लगाया था। आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये की कीमत पर भुवी को अपनी टीम में शामिल किया था।