
Picture Credit: BCCI/IPL
जम्मु कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारतीय सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। उसके बाद से पाकिस्तान ने बॉर्डर पर गोलीबारी शुरु कर दी है। इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के सस्पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।
आईपीएल 2025 के सस्पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान
22 मार्च से शुरु हुए आईपीएल के 18वें संस्करण का फाइनल मुकाबला 25 मई कोलकाता में खेला जाना था। टूर्नामेंट में 74 में से 57 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय टीम की जवाबी कार्यवाही के बाद आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है।
आईपीएल ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है कि "जारी आईपीएल 2025 के बाकि भाग को सप्ताह के लिए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। अधिकांश फ्रैंचाइजी के प्रतिनिधित्व के बाद सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा यह निर्णय लिया गया, जिन्होंने अपने खिलाड़ियों की चिंता और भावनाओं और प्रसारक, प्रायोजकों और फैंस के विचारों को भी व्यक्त किया; जबकि BCCI हमारे सशस्त्र बलों की ताकत और तैयारियों में पूर्ण विश्वास रखता है, बोर्ड ने सभी हितधारकों के सामूहिक हित में कार्य करना विवेकपूर्ण माना।"
इस महत्वपूर्ण मोड़ पर, बीसीसीआई राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है। हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और हमारे देश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र की रक्षा और प्रेरणा देते हैं, क्योंकि वे हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा अनुचित आक्रमण का दृढ़ जवाब देते हैं।