
Picture Credit: X
30 सितंबर से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की निचले क्रम की ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्रेस हैरिस चोट के चलते मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
ग्रेस हैरिस वनडे वर्ल्ड कप 2025 से बाहर
मार्च 2024 के बाद से इस वनडे फॉर्मेट में वापसी करने वाली ग्रेस हैरिस हाल ही में भारत के खिलाफ शनिवार खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में पिंडली में खिंचाव के चलते चोट से जूझती नजर आई थी। इस चोट ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप के दौरान अपना पहला वनडे मैच खेलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
गौरतलब है कि हैरिस ऑस्ट्रेलिया के 2022 वर्ल्ड कप विजेता अभियान का हिस्सा थीं, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाईं। बता दें कि हैरिस ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 155 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 21 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ मैच से पहले श्रेयस अय्यर ने अचानक छोड़ी इंडिया ए की कप्तानी, टीम से हुए बाहर
ग्रेस हैरिस का वाइट बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन
मार्च 2024 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई वनडे नहीं खेलने के बावजूद, ग्रेस हैरिस ने अपने हालिया सीमित ओवरों के मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। टी20 ब्लास्ट में सरे के लिए खेलते हुए, उन्होंने लगभग 158 के स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाए।
हैरिस ने अपनी शानदार फॉर्म को द हंड्रेड में भी बरकरार रखा और लंदन स्पिरिट के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 174 के शानदार स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए, जिससे एक बार फिर खेल की सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक के रूप में अपना दबदबा कायम किया।
वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपडेटेड ऑस्ट्रेलियाई टीम:
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।