shreyas iyer to miss second four day match against australia a sportstiger

Picture Credit: X

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में दो मैचों की अनआधिकारिक टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले से कुछ घंटें पहले भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी छोड़ते हुए टीम से बाहर होने का फैसला कर सभी को हैरान कर दिया है। 

श्रेयस अय्यर ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले छोड़ी भारत ए की कप्तानी 

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे फर्स्ट क्लास मैच से कुछ घंटे पहले, भारत ए टीम में अचानक एक बड़ा बदलाव आया, जब श्रेयस अय्यर ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। श्रेयस के आखिरी समय में टीम से बाहर होने के बाद, टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ध्रुव जुरेल को भारत ए का कप्तान नियुक्त किया।

हालाँकि अय्यर या टीम मैनेजमेंट ने उनके अचानक कप्तानी छोड़ने के पीछे की सटीक वजह का खुलासा नहीं किया, लेकिन बताया गया है कि यह 'निजी' वजह थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, "हां, श्रेयस ब्रेक ले रहे हैं और मुंबई लौट आए हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, जब चयनकर्ता वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम का चयन करने के लिए बैठक करेंगे तो वह मध्यक्रम में जगह बनाने की दौड़ में बने रहेंगे।"

ये भी पढ़ें: हारिस रऊफ के बाद पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने किए फाइटर जेट गिरने के इशारे, सामने आया वीडियो

बता दें कि अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले भारत ए मैच में क्रमशः 8 और 13 रन बनाए थे। इस मैच में, अय्यर स्पिनर कोरी रोचिचियोली के खिलाफ खराब अंपायरिंग कॉल का भी शिकार हुए। अय्यर की बल्ले से नाकामी के बावजूद, भारत ए ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के 532 रनों के जवाब में टीम ने 531 रन बनाए और मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ। 

गौरतलब है कि भारत का अगला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसके लिए टीम का चयन आने वाले दिनों में होने की संभावना है।