
Picture Credit: X
खेल चाहे कैसा भी पाकिस्तान खिलाड़ी अपनी घटिया हरकतों से बाज आते नजर नहीं आ रहे। हारिस रऊफ और अंडर-17 पाक फुटबॉलर के बाद पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में वहीं छोटी हरकत करते हुए अपने हाथों से फाइटर जेट गिरने के इशारे करती नजर आई। उनकी इस शर्मनाक हरकत का वीडियो कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फातिमा सना ने हाथ से किए फाइटर जेट गिरने के इशारे
22 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के जीत के लिए मिले 116 रनों के मामूली लक्ष्य को सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली और सिदरा अमीन की शानदार पारियों के दम पर महज 31 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
इस मुकाबले की एक वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल क्लीप में पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना टीम मैनेजमेंट की ओर देखते हुए अपने हाथ से फाइटर जेट के गिरने का इशारा करती नजर आ रही है। इस इशारे के बाद दोनों जोर-जोर से हंसते दिख रहे हैं।"
गौरतलब है कि इससे पहले जारी एशिया कप 2025 के सुपर- 4 मुकाबले में भी हारिस रऊफ ने बाउंड्री लाइन पर भारतीय फैंस को देखकर यही हरकत की थी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले महीनों हुई सैन्य कार्रवाही के दौरान भारत ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी अड्डों की उड़ाया था। वहीं पाकिस्तान उस दौरान भारत के छह फाइटर जेट गिरने का झूठा दावा करता रहा है। हालांकि इसको लेकर भारत और इंटरनेशनल मीडिया में कोई आधिकारिक रिपोर्ट्स सामने नहीं आई है।