matheesha pathirana dilshan madhushanka ruled out of odi series vs india replacement announced

Picture Credit: X

भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल यानी 2 अगस्त से होने वाला है। सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस बीच सीरीज के शुरु होने से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट से जूझ  रही श्रीलंकन टीम के दो घातक गेंदबाज भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले से पहले पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका हुए टीम से  बाहर 

श्रीलंका टीम को पिछले कुछ समय से चोटों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में भारत के खिलाफ 2 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। मैच से पहले श्रीलंका की टीम में चोटिल खिलाड़ियों की लंबी सूची में मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका का नाम भी शामिल हो गया है।   

गौरतलब है कि पाथिराना को हाल ही में समाप्त हुई टी20ई श्रृंखला में कंधे की चोट लगी थी, जबकि मदुशंका को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है, इस प्रकार दोनों तेज गेंदबाजों को एकदिवसीय मैचों से बाहर कर दिया गया है। उसी की पुष्टि करते हुए मेजबान टीम के मैनेजर महिंदा हलंगोडा ने की थी। महिंदा हलंगोडा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से पुष्टि करते हुए कहा, " मथीशा  के कंधे पर चोट लगी है, और क्योंकि यह वही समस्या है जो उन्हें पिछले साल विश्व कप के दौरान हुई थी, इसलिए उन्होंने इसे जोखिम में नहीं डालने का फैसला किया है। 

बता दें कि दुष्मंथा चमीरा  बीमारी के कारण टी20ई श्रृंखला से बाहर होने के बाद भी बाहर बैठे हैं, जबकि नुवान तुषार के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिससे वह भारत दौरे से बाहर हो गए थे। ऐसे में श्रीलंका ने अनकैप्ड दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को को टीम में शामिल किया है। 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रम, कामिंडु मेंडिस, जनिथ लियानगे, निशान मदुष्का, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षाणा, अकीला धनंजय, असीता फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।