
Picture Credit: X
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श पीठ की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही मार्श का आईपीएल खेलना भी मुश्किल लग रहा है।
मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुए बाहर
22 फरवरी को अपने चैंपियंस ट्रॉफी सफर का आगाज करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को मेगा टूर्नामेंट से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श पीठ की चोट के चलते मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के प्रवक्ता ने कहा कि "राष्ट्रीय चयन पैनल और ऑस्ट्रेलियाई पुरुष मेडिकल टीम में चोट के कारण मार्श को मेगा टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। मार्श लगातार रिहैब के बावजूद भी ठीक नहीं हो पाए हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि "पिछले कुछ सप्ताहों में उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ गया, जिसके कारण NSP ने मार्श के रिहैब की अधिक लंबी अवधि पूरी करने का लॉन्ग टर्म फैसला लिया। मार्श अब खेल में वापसी की योजना के तहत आराम और रिहैब से गुजरेंगे। इसके साथ ही एनएसपी समय आने के बाद ही मार्श के रिप्लेसमेंट पर फैसला लेने के लिए मीटिंग करेंगी।"
गौरतलब है कि पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे मिचेल मार्श भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए थे। उनकी जगह डेब्यूडेंट ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया था। मार्श ने भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम को चैंपियन बनाने के लिए अहम भूमिका निभाते हुए 49 की औसत से 441 रन बनाए थे।