3 highest powerplay score in ipl history

Biggest Powerplay Scores in IPL history: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होने वाला है। आईपीएल के 17 बरस के इतिहास में अब तक कई रिकॉर्ड बने है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुरुआती 6 ओवरों में 125 रनों का स्कोर बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाया था। इस लिस्ट में हम आईपीएल इतिहास के तीन टॉप पावरप्ले स्कोर पर एक नजर डालेंगे। 

आईपीएल इतिहास के 3 सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर 

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) 2024 - 125/0

srh vs dc 2024

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के नाम आईपीएल में सबसे ज़्यादा पावरप्ले स्कोर का रिकॉर्ड है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की मास्टरक्लास लगा दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाज़ों के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 125 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। 

2. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 2024 - 107/0

srh vs lsg 2024

सनराइजर्स हैदराबाद के नाम ही आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। आईपीएल 2024 में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के धमाकेदार ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 107 रन बोर्ड पर लगा दिए। 166 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 10 ओवर में जीत दिला दी। 

3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 2017 - 105/0

kkr vs rcb 2017 कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा पावर प्ले स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। जो आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और सुनील नरेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, दोनों सलामी बल्लेबाजों ने महज 36 गेंदों में 105 रन बनाए। लिन ने 19 गेंदों पर 50 रन बनाए, जबकि नरेन ने रिकॉर्ड तोड़ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। केकेआर ने 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की।