भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में खेले जाने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के साथ होने वाला है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने BGT में अपने बल्लेबाजी से दबदबा बनाया है। जिन्होंने साल दर साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार रन बनाए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप पांच खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी
5. माइकल क्लार्क-2049 रन
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। वह बीजीटी के इतिहास में तिहरा शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं। क्लार्क ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 53.92 की औसत से 2049 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 329 * रन है।