
पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पॉइंट्स टेबल में मौजूद टॉप आठ टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। पिछले कुछ सालों में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन गेंदबाजों की एक लिस्ट पर नजर डालेंगे, जिन्होंने एक मैच में सर्वश्रेष्ट गेंदबाजी की है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े
3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 11 रन देकर 5 विकेट
पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी एक मैच में सर्वश्रेष्ट गेंदबाजी कराने के मामले में लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद है। अफरीदी ने 14 सितंबर 2004 को बर्मिंघम में केन्या के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में घातक गेंदबाजी कराते हुए महज 6 ओवर के अपने स्पेल में 1.83 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 11 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।