muttiah muralitharan 1

Credit:X

क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट खिलाड़ियों के पूरे पांच दिनों तक दबाव झेलने की उनकी क्षमता का टेस्ट करता है। जिसमें लगातार प्रदर्शन करना बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है। इस आर्टिकल में हम तीन गेंदबाजों की बात करेंगे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज 

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड- 188 मैचों में 1730 मेडन ओवर)

james anderson retirement sportstiger

इंग्लैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए  सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 188 टेस्ट मैचों में 1730 मेडन ओवर फेंके हैं। जिसके चलते वह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज है। 

2. शेर्न वार्न (ऑस्ट्रेलिया - 145 टेस्ट मैचों में 1761 मेडन ओवर) 

shane warne became first bowler to take 600 test wickets in 2005

इस लिस्ट में 1761 मेडन टेस्ट ओवरों के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न दूसरे पायदान पर काबिज है। उन्होंने 145 मैचों में 1761 मेडन ओवर फेंके हैं। हालांकि इस महान स्पिनर की 2022 में दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई थी। वार्न की गेंदबाजी में सटीकता और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। जिसके दम पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कई विकेट नाम किए। 

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका - 133 टेस्ट में 1794 मेडन ओवर) 

muttiah muralitharan

श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज के पास लेंथ बदलने की निरंतरता और बल्लेबाज के ताकत के हिसाब से अपने लेंथ में बदलाव की अद्भुत क्षमता थी। इस दौरान उनकी फ्लाइट गेंद को भांपना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 133 टेस्ट मुकाबलों में 1794 ओवर मेडन फेंके हैं। इसके साथ वह टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरा कोई गेंदबाज उनके आस-पास नहीं है।