14 सितंबर को पाकिस्तान टीम लबें अरसे के बाद अनुभवी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बगैर किसी बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबला खेलती नजर आएगी। पिछले कुछ समय से दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की टी-20 फॉर्मेट में धीमी बल्लेबाजी के चलते चयनकर्ताओं ने हिम्मत वाला फैसला करते हुए दोनों दिग्गजो को एशिया कप टीम में नहीं चुना। ऐसे में परिवर्तन के दौर से गुजर रही पाकिस्तान टीम को लेकर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम काफी पोजिटीव नजर आ रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच से पहले युवा पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारत के खिलाफ मैच से पहले क्या बोले वसीम अकरम
वसीम अकरम ने कहा, "मुझे लगता है कि यह टीम ठीक काम कर रही है। उन्होंने बाबर और रिज़वान को 4 या 5 साल तक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर काफ़ी मौके दिए हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उतना अच्छा नहीं, उतनी निरंतरता नहीं, और इसलिए नए लड़कों को टीम में शामिल किया गया है।"
उन्होंने आगे कहा कि "बाबर टीम में नहीं है, रिज़वान टीम में नहीं है। मुझे लगता है कि विचार इनसे आगे बढ़कर इन युवाओं को टीम में शामिल करने का था। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है; वे निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन कम से कम उनकी मानसिकता सही है। उन्हें हारने का डर नहीं है। जब आपको हारने का डर होता है, तो आप दबाव में झुक जाते हैं। इसलिए ये खिलाड़ी हार सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सलमान आगा एक अच्छे कप्तान हैं।"
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफयान मोकिम।