kapil dev s big statement on india pakistan match in asia cup 2025

14 सितंबर को एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी दो चिर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस धमाकेदार मुकाबले से पहले भारत के 1983 के वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों से अपना काम करने को कहा है। पीटीआई ने कपिल देव से बातचीत का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है। 

भारत-पाक मैच को लेकर क्या बोल गए कपिल देव 

भारत के पहले वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए। खिलाड़ियों का काम मैदान पर जाकर प्रदर्शन करना है। वहीं बाकि काम सरकार पर छोड़ दे।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले, क्रिकेटर कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए अपनी उम्मीदें ज़ाहिर करते हुए कहा कि वह भारत को एशिया कप ट्रॉफी उठाते और घर लाते देखना चाहते हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा "भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ़ खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उनकी टीम अच्छी है और उन्हें जीतना ही होगा। खिलाड़ियों को सिर्फ़ अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और किसी और चीज़ से विचलित नहीं होना चाहिए। बस आगे बढ़ो और जीतो। सरकार अपना काम करेगी और खिलाड़ियों को अपना काम करना चाहिए।"

यहां देखिए वीडियो: 

गौरतलब है कि बड़े टूर्नामेंटों में भारत का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहा है। भारत और पाकिस्तान ने अब तक टी-20 और वनडे फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ 19 मुकाबले खेले हैं। जिसेमं से भारत ने 10 बार जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान महज 6 बार जीतने में कामयाब रहा है। इसके अलाना दोनों टीमों के बीच तीन एशिया कप मुकाबले बिना रिजल्ट के रहे हैं।