brendon mccullum appointed as england white ball coach

Picture Credit: X

ईसीबी ने 3 सितंबर को इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड को और पूर्व कीवी दिग्गज सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड वनडे और टी20 टीम का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है। मैकुलम 2022 में इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच नियुक्त किए गए थे। अब उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक बढ़ा दिया गया है। वहीं मैकुलम 2025 की शुरुआत से वाइट बॉल में भी टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। 

टेस्ट के बाद  इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के हेड कोच बने ब्रेंडन मैकुलम

कभी अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में सुर्खियां बंटोरने वाले पूर्व दिग्गज कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट के बाद वनडे और टी20आई टीम का हेड कोच भी नियुक्त कर दिया है। हालांकि कुछ महीनों पहले तक इस पद के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पोंटिंग समेत श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा का भी नाम चल रहा था। 

इस बीच सभी खबरों को धता बताते हुए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पुष्टि की है कि मेन्स टेस्ट के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड के मेन्स सीनियर के व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में भी हेड कोच की भूमिका भी संभालेंगे।  वहीं टेस्ट टीम के हेड कोच के तौर पर मई 2022 में कार्यभार संभालने वाले मैकुलम का अनुबंध 2027 के अंत तक बढ़ा दिया है। वह जनवरी 2025 से इंग्लैंड के भारत के वाइट बॉल दौरे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के साथ रेड और वाइट बॉल दोनों टीमों का नेतृत्व संभालेंगे।

इस बीच इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा "मुझे खुशी है कि ब्रेंडन ने अब इंग्लैंड के साथ दोनों भूमिकाएं करने का फैसला किया है। मेरा मानना है कि हम अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हैं कि उनकी गुणवत्ता का एक कोच अंग्रेजी क्रिकेट के लिए पूरे दिल से प्रतिबद्ध होने के लिए तैयार है।

वहीं इस मौके पर इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, "मैंने टेस्ट टीम के साथ अपने समय का पूरा आनंद लिया है और मैं सफेद गेंद वाली टीमों को शामिल करने के लिए अपनी भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूं। यह नई चुनौती कुछ ऐसी है जिसे मैं स्वीकार करने के लिए तैयार हूं, और मैं जोस (बटलर) और टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं ताकि पहले से मौजूद मजबूत नींव पर निर्माण किया जा सके।'

(इनपुट England Cricket की जारी प्रेस रिलीज से )