
Picture Credit: X
Brydon Carse IPL Ruled Out: आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में डेफिंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। वहीं आईपीएल 2025 में गत-उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करने वाली है। हालांकि इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी सीजन से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में चोटिल हुए ब्रायडन कार्स की जगह साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को टीम में शामिल किया है।
चोटिल ब्रायन कार्स की जगह वियान मुल्डर की हुई SRH में एंट्री
आईपीएल 2025 के शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने चैंपियंस ट्रॉफी में चोटिल हुए ब्रायडन कार्स की जगह वियान मुल्डर को टीम में शामिल किय। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के आगामी संस्करण के लिए ब्रायडन कार्स के स्थान पर वियान मुल्डर ने रिप्लेस किया है। ब्रायडन कार्स को हैदराबाद ने 1 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था।
हालांकि कार्स चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि वियान मुल्डर ने 18 टेस्ट और 25 वनडे मैचों के अलावा 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 60 विकेट लिए हैं और 970 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।साथ ही वियान मुल्डर ने चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मकुाबलों में छह विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़े: स्टीव स्मिथ के वनडे से संन्यास लेने के 3 बड़े कारण यहां देखिए पूरी लिस्ट
आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम:
कप्तान पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट।