bus driver told me to bowl fifth stump line to virat kohli himanshu sangwan

Picture Credit: X

हाल ही में भारतीय के स्टार बल्लेबाज विराट कोहील ने 12 साल से अधिक समय बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी। 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच रेलवे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली आयुष बदोनी की अगुवाई वाली दल्ली टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आए। हालांकि पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे कोहली 15 गेंदों का सामना करते हुए महज 6 रन बनाकर रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इस बीच हिमांशु सांगवान ने कोहली को आउट करने के लिए एक बस ड्राइवर से मिली सलाह का खुलासा किया है। 

कोहली को आउट करने को लेकर ड्राइवर ने दी थी सांगवान को सलाह

12 बरस से अधिक समय के बाद रणजी ट्रॉफी मुकाबले में लौटे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी निराशाजनक रही। कोहली पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी छूने में नाकाम रहे। इस मुकाबले में उनका शिकार करने वाले रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान ने एक मजेदार खुलासा किया है। अंडर 19 लेवल पर दिल्ली के लिए खेलने वाले सांगवान ने कोहली को मैच में आउट करने के लिए एक बस ड्राइवर से मिली एक आश्चर्यजनक सलाह लेकर बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने कहा, "मैच से पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत के दिल्ली के लिए खेलने की चर्चा थी।  उस समय, हमें नहीं पता था कि मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।  हमें धीरे-धीरे पता चला कि ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे, लेकिन विराट खेलेंगे, और मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।  मैं रेलवे के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहा हूं।  टीम के हर सदस्य ने मुझसे कहा कि उन्हें लगा कि मैं विराट कोहली को आउट कर दूंगा।"

उन्होंने कहा, "जिस बस में हम सफर कर रहे थे, यहां तक कि बस ड्राइवर ने भी मुझसे कहा कि आप जानते हैं कि आपको विराट कोहली को चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने की जरूरत है, और फिर वह आउट हो जाएगा।  मुझे खुद पर विश्वास था।  मैं किसी और की कमजोरियों के बजाय अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था।  मैंने अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी की और अंत में विकेट हासिल किया।" 

गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी मैच के बाद कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। जिसका आगाज 6 फरवरी को नागपुर में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगा।