
Picture Credit: X
1 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। ऐसे में आज यानी 25 मई को सभी टीमों द्धारा ICC को अंतिम 15 सदस्यीय स्क्वॉड भेजने की समय सीमा रखी गई है। इस बीच कनाडा ने वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान ऑलराउंडर साद बिन जफर को सौंपी गई है।
T20 World Cup 2024 के लिए कनाडा की टीम
हालिया घोषित टी-20 वर्ल्ड कप टीम में कनाडा क्रिकेट बोर्ड ने सभी को चौंकाते हुए हर्ष ठाकर, कंवरपाल ताथगुर को बाहर कर दिया। इसके साथ ही क्रिकेट कनाडा के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि ठाकर टूर्नामेंट में खेलने के लिए फिट नहीं होंगे।
वहीं कानाडियन स्पिनर निखिल दत्ता, जिन्हें प्रारंभिक अस्थायी टीम से बाहर कर दिया गया था, ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऋषभ जोशी के साथ अंतिम 15 में जगह बनाई है। इसके अलावा, क्रिकेट कनाडा ने यह भी स्पष्ट किया कि श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पुबुडू दासानायके टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।
गौरतलब है कि कनाडा को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड और सह-मेजबान अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। जहां कनाडा 1 जून को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले मेजबान अमेरिका से भिड़ते नजर आएगा।
कनाडा की T20 विश्व कप 2024 टीम
साद बिन जफर (कप्तान) आरोन जॉनसन, रविंदरपाल सिंह, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्तन, श्रेयस मूववा, निखिल दत्ता, परगट सिंह, रायनखान पठान, दिलप्रीत बाजवा, दिलोन हेयलिगर, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन, कलीम सना, ऋषभ जोशी।
कनाडा टीम प्रबंधनः पुबुडू दासानायके (कोच) खुर्रम चौहान (सहायक कोच) गुरदीप क्लेयर (Assistant Manager)