rohit sharma sportstiger 1

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड से 356 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी बढ़िया शुरुआत की। हालांकि इस बीच 95 रनों के स्कोर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अजीबोगरीब तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

अजीबोगरीब तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा

पहली पारी में शर्मानाक बल्लेबाजी करते हुए भारत महज 46 रनों पर निपट गई। हालांकि उसके जवाब में कीवी टीम ने रचिन रवींद्र की शतकीय पारी के दम पर 402 रन बोर्ड पर लगाए। ऐसे में कीवी टीम से 356 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बढ़िया शुरुआत की।  हालांकि 72 रनों के स्कोर पर यशस्वी जायसावाल (35 रन) के रूप में भारत को पहला झटका लगा। 

हालांकि भारत इस झटके से उभरने की कोशिश कर ही रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा एजाज पटेल की गेंद को हल्के हाथों से डिफेंड करने के चक्कर में बोल्ड हो गए। इस दौरान गेंद रोहित शर्मा के बल्ले से लगकर पीछे स्टंप्स से जाकर लगी। इसके बाद रोहित शर्मा बहुत गुस्से में नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। 

मैच की बात करें तो भारत ने खबर लिखे जाने तक 29.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 148 रन बोर्ड पर लगा दिए है। विराट कोहली 38 गेंदों पर 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। दूसरे छोर पर सरफराज खान 24 गेंद पर 28 रन बनाकर उनका साथ बखूबी निभा रहे हैं।