
पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL के दसवें संस्करण का आगाज आज यानी 11 अप्रैल को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से पहले डिफेडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने PSL 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है।
एलेक्स कैरी ने किया PSL 2025 से बाहर होने के फैसला
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का पहला मुकाबला आज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शादाब खान की अगुवाई वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले डिफेंडिंग चैंपयिन टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले पीएसएल से हटने का फैसला किया है। रासी वान डर डूसेन की जगह बतौर रिप्लेसमेंट पीएसएल में शामिल होने वाले विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पीएसएल 2025 से हटने का फैसला उनकी घरेलू ऑस्ट्रेलिया टीम के डोमेस्टिक टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचने पर लिया है।
हालांकि साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज रासी जल्द ही यूनाइटेड के साथ जुड़ चुके हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड मैनेजमेंट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि एलेक्स कैरी आगामी सत्र के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके बाहर होने पर रासी वान डर डूसेन की टीम में वापसी हुई है। ऐसे में कैरी के नाम वापसे लेने से इस्लामाबाद की बल्लेबाजी कमजोर नजर आ रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस्लामाबाद ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: PSL 2025 Points Table
पीएसएल 10 के लिए इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम:
शादाब खान (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, नसीम शाह, इमाद वसीम, आजम खान, जेसन होल्डर, बेन द्वारहुइस, सलमान अली आगा, हैदर अली, एंड्रीज गौस, कॉलिन मुनरो, मुहम्मद नवाज, रुम्मन रईस, सलमान इरशाद, एलेक्स कैरी, हुनैन शाह, साद मसूद, रिले मेरेडिथ, रासी वान डर डूसेन।